बताउं क्या तुझे , ऐ हमनशी , किससे मुहब्बत है
मैं जिस दुनिया में रहता हुं वो उस दुनिया की औरत है
सरापा रंगों - बू है पैकरे - हुस्नो - लताफत है
बहिश्ते - गोश होती है शुहर - अफ्शानिया उसकी |
वो मेरे आस्मां पर अख्तरे - सुबहे - कयामत है
सुरेया- बख्त है जोहरा - जवी है माहे - तलत है
मेरा इमां है , मेरी ज़िन्दगी है , मेरी जन्नत है
मेरी आखों को खीश कर गईं बावानियां उसकी |
वो इक मिजराब है और छेड़ सकती है रागे - जाँ को
वो चिंगारी है लेकिन फूंक सकती है गुलिस्तां को
वो बिजली है जला सकती है सारी बज्में इम्कां को
अभी मेरे ही दिल तक है शरर - सामानिया उसकी |
साभार : मजाज़
पैकरे-हुस्नो-लताफत = सौंदर्य और सुकुमारता की प्रतिमा
शुहर-अफ्शानिया =बातें करना
सुरेया-बख्त ,माहे तलत = चांद- तारे जैसा चेहरा
खीश =चकाचौंध
वावानिया =आभा
शरर-सामानिया =अंगारे बरसाना
मैं जिस दुनिया में रहता हुं वो उस दुनिया की औरत है
सरापा रंगों - बू है पैकरे - हुस्नो - लताफत है
बहिश्ते - गोश होती है शुहर - अफ्शानिया उसकी |
वो मेरे आस्मां पर अख्तरे - सुबहे - कयामत है
सुरेया- बख्त है जोहरा - जवी है माहे - तलत है
मेरा इमां है , मेरी ज़िन्दगी है , मेरी जन्नत है
मेरी आखों को खीश कर गईं बावानियां उसकी |
वो इक मिजराब है और छेड़ सकती है रागे - जाँ को
वो चिंगारी है लेकिन फूंक सकती है गुलिस्तां को
वो बिजली है जला सकती है सारी बज्में इम्कां को
अभी मेरे ही दिल तक है शरर - सामानिया उसकी |
साभार : मजाज़
पैकरे-हुस्नो-लताफत = सौंदर्य और सुकुमारता की प्रतिमा
शुहर-अफ्शानिया =बातें करना
सुरेया-बख्त ,माहे तलत = चांद- तारे जैसा चेहरा
खीश =चकाचौंध
वावानिया =आभा
शरर-सामानिया =अंगारे बरसाना
बहुत ही सुंदर प्रस्तुति....
ReplyDeleteबस यूँही हरदम लिखती रहे......और अपने दूसरे ब्लाग जायका पर भी कुछ नया बनाना सीखाये अच्छा रहेगा.......शुभकामनाएँ
अपने ब्लाग के सेटिंग में जाकर वर्ड भैरिफिकेसन को हटा दे.......कामेन्ट करने में दिक्कत होती है इस कारण............
ReplyDeletewah bahot khub
ReplyDelete